29 Apr 2024

टीचर ने कहा-तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते? छात्र ने दिया मजेदार जवाब

टीचर- तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते? स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है. टीचर- अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ? स्टूडेंट- या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं...

पति भागा भागा होटल मेनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है मेनेजर- मैं क्या करूं? पति- खिड़की नहीं खुल रही है.

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया... चिंटू- बोलो, क्या मंगाऊं? गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस! चिंटू अरे एंबुलेंस क्यों? गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी पत्नी खड़ी है!

पति- तुम्हें एक अरब मिल जाए, तो क्या करोगी? पत्नी ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया - अरब का मैं क्या करूंगी. पुलिस को बोलूंगी कि वो उसे वापस अरब भेज दें!

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा. पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? पति- गई भैंस पानी में...

पत्नी- अजी सुनते हो ? ऊपर से वह बैग उतार देना! मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है. पति- तो जुबान से ट्राई कर ले. फिर हुई पति की जोरदार पिटाई...