30 Apr 2024

शाम को पति के घर आते ही हुआ कुछ ऐसा, जानकर हंस पड़ेंगे आप

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त… तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी. पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती… पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया...

छगन - मैं यहां नहीं रहूंगा, इतना छोटा सा कमरा. ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम. मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए. वेटर - लेकिन सर ये तो... छगन - नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो. वेटर - अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है.

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई. पहला दोस्त - अकेले-अकेले. दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी- बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी. अंकल-बहनजी...जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी. परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो.. पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पति- क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.