By Aajtak.in

7 जून 2023

Jokes In Hindi

टीचर ने पूछा 'हिम्मत-ए-मर्दा, मदद-ए-खुदा' का मतलब, जवाब सुनकर हंसेंगे आप

टीचर- ‘हिम्मत ए मर्दा, मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ? टोनू- “जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है…”

बंटी की बीवी – सुनिए जी, रात नींद में आप मुझे गालियां दे रहे थे.   बंटी- ओ नहीं सोणिये, ये तुम्हारा वहम है,   बीवी-  क्या वहम है?   बंटी- यही कि मैं नींद में था...

सोनू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता.. मोनू- कई बार गया अंकल, वो वापिस भगा देते हैं....   सोनू- क्यों ? मोनू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में...

ग्राहक- वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यानपूर्वक कि जाती है.. मैनेजर (खुश होकर)- धन्यवाद! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ. ग्राहक-  ऐसा आभास तब हुआ! जब किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी.

सोनू- पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता.. शालू- तो फिर तुम क्या करते हो..? सोनू- मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूं..!!!