जब टीटू ने पूछा- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? मिला ये मजेदार जवाब!
टीटू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? शीटू- घरवाली टीटू- मतलब? शीटू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, दोस्त- क्यों? लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है.
मोहन की दो करोड़ की लॉटरी निकली. लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे. मोहन- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो नहीं तो मेरी टिकट के 100 रुपये वापस करो.
टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो, टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.
पत्नी ने पूछा-अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?पति- प्रिय ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी होइसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो.पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.