मोटापे का बस यही एक इलाज है, जानकर रुकेगी नहीं आपकी हंसी!
डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है.मोटू- क्या डॉक्टर?डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.मोटू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?डॉक्टर साहब- एक काम करो भूखे रहो. जल्द पतले हो जाओगे.
पत्नी टेबल पर चढ़कर घर साफ करते-करते गाना गा रही थी.
अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड़ देंगे हम.
पति ने भी गाना शुरू किया - अगर तुम गिर जाओ, दूसरी ढूंढ लेंगे हम.
बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है.
कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.
दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
बिल्लू- सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी.
डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.