August महीने में चोलू ने क्यों मनाया Happy New Year, जानकर हंस पड़ेंगे
मोनू- मेरे कान का ऑपरेशन हो गया है, डॉक्टर ने नया कान लगा दिया है.
चोलू- वाह ! हैप्पी न्यू ईयर.
जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी...बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं...
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया-जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी.इंस्पेक्टर - क्यों?सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था.इंस्पेक्टर - गिरफ्तार कर लिया औरत को?सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है.
महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.कोई उपाय बताइए?बाबा - बालिका, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसऐप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.
टीचर – बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ…स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारू कब उतर जाती है… पता ही नहीं चलता…टीचर अभी तक बेहोश है!
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी एक पड़ोसी: तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.
मौंटू ने अपनी मम्मी को बताया नंबर वाला चश्मा...उतारने का घरेलू और सरल उपाय...मौंटू- पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़ेफिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़े,धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचेचश्मा उतर जाएगा.
आज की जनरेशनचेटिंग चेटिंग, येस पापागर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापाटेलिंग लाइस, नो पापाओपन योर वॉट्सऐपना...ना...ना...