By Aajtak.in

02 Sept 2023

Jokes In Hindi

सूरज से टकराया सोनू का रॉकेट...और हो गई पिटाई! पढ़ें मजेदार चुटकुले

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में... पति- क्या ढूंढ रही हो ? पत्नी- हमारा पेटिकोट!

टीचर - संजू यमुना नदी कहां बहती है? संजू - जमीन पर टीचर - नक्शे में बताओ कहां बहती है? संजू - नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 

सोनू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, मोनू - क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ? सोनू - फिर क्या? मेरी पिटाई हुई. मोनू  - किसने मारा? सोनू - सूरज की मम्मी ने...

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा... यार इसको कहीं देखा है... काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते... वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था!

स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थीं तभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईं बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं 'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें