By Aajtak.in

19  Sep 2023

Jokes In Hindi

ट्रेन में लंगड़ा आम लेकर चला टप्पू, टीटी से कही ये मजेदार बात

टीसी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, इसमें क्यों सफर कर रहे हो? टप्पू- जी सर मेरे साथ ये है टीसी- ये तो आम है टप्पू- जी हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है.

एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पर चैट कर रही थी लड़का - हेलो. लड़की - हाय... क्या कर रहे हो? लड़का - मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूं लड़की - वाओ... तुम कितने स्वीट हो. लड़का - हां, वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही है तो सोचा तुझसे ही बात कर लूं.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है. पत्नी-क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''. तब से वाकई में पति की नींद गायब है.

मास्टर जी - जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे? टीटू - कुछ भी कह दो. उसको कौन सा सुनाई देगा मास्टर जी - 'संगठन में शक्ति है' का उदाहरण दो टीटू - सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है. पर यदि पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है फिर मास्टर जी ने पप्पू को तोड़-मरोड़ के कूटा.

पत्नियां बहुत समझदार होती हैं. दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं. बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.

बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं....और पापा डर के मारे 'पीले'. लड़की- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो की मेरा दिल जोरो से धड़क जाए. लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है...