टोलू ने न्यूज में ऐसा क्या देख लिया जो पूरे दिन रहा उदास? पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले
मोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
टोलू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
मास्टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके
गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड सोनू को मिला.
सोनू- गर्लफ्रेंड थी तो क्या हुआ, जाऊंगा तो मैं जरूर. प्यार अपनी जगह,
बटर चिकन अपनी जगह.
जज- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में जलती हुई माचिस की तीली क्यों रखी?
चोर- उन्होंने ही कहा था कि अगर जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो.
सब्जी वाला चिल्ला रहा था..
20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा...
यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से बोला- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.