जब पत्नी ने फोन पर पूछा पति का हाल, तो मिला ये मजेदार जवाब
एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे... रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...
उसने कहा- मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.
पत्नी- जी कैसे हैं आप?
पति -ठीक हूं
पत्नी- मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
पति - तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी - मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं
गणित की क्लास चल रही थीटीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो= एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?गप्पू- जी सर....टन, टन, टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबाशी दूं या क्लास से बाहर निकालूं
एक आदमी ने फेसबुक पर पोस्ट किया...
आज मैं छत पर सोऊंगा...
बस फिर क्या था मोहल्ले के 25 से 30 मच्छरों ने पोस्ट लाइक किया
उसके बाद दो चोरों ने भी बचा कुचा काम कर दिया
तब से वो व्यक्ति छत पर सोने नहीं जाता है.
बच्चा- मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर अपनी पड़ोसन आंटी उड़ती क्यों नहीं? मम्मी- उस बंदरिया को परी किसने कहा? बच्चा- डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे मम्मी- तो फिर बेटा आज उड़ेगी वो आंटी और साथ में तुम्हारे पापा भी
एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला- हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है उठा ले मुझे तभी भगवान ने यमदूत को भेजा... यमदूत बोला- तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया आदमी- अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.