शायर ने सुनाई ऐसी शायरी कि पड़ गए लेने के देने, पढ़िए मजेदार जोक्स
शायर ने अर्ज किया... महफिल में हमारे जूते खो गए... तो हम घर कैसे जाएंगे? महफिल में हमारे जूते खो गए... तो हम घर कैसे जाएंगे? इतने में भीड़ में से किसी ने कहा - आप शायरी तो शुरू कीजिए... इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे...
टीचर - अगर कोई लड़का गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रु. फाइन लगेगा... दूसरी बार गया तो 200 रु. और तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा...! छात्र - सर जी! अगर हमें महीने भर का पास बनवाना हो तो कितने का बन जाएगा...
मास्टर जी - दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है…! अर्थ स्पष्ट करो…! चिंटू - बीवी हमेशा घर में होती है, साली आती जाती है…!
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ गर्लफ्रेंड बेहोश!
एक बार छगन चौकीदार वकील के पास गए और बोले... वकील साहब... मेरी वसीयत लिख दो, मैं मरने के बाद अपना सबकुछ यतीमखाने को दान करना चाहता हूं. वकील साहब - क्या-क्या है तुम्हारे पास? छगन चौकीदार - बस.. एक बेटा और एक बेटी.
गुरु जी - बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है. लड़का - मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं! गुरु जी - कैसे? लड़का - हैंड पंप से...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.