25 August 2024

क्लास में सबसे पीछे बैठने पर टीचर ने स्टूडेंट से पूछा कारण...स्टूडेंट का जवाब सुनकर टीचर बेहोश

कर्मचारी : सर मैंने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक भी नहीं करवाया, फिर भी मेरे अकाउंट में गैस की 200 रुपए सब्सिडी आ गई.
बॉस : वह सब्सिडी नहीं है, तुम्हारा इंक्रीमेंट लगा है.

अध्यापक ने सुरेश से कहा – सुरेश ! तुम कक्षा में सबसे पीछे हो?
सुरेश ने कहा – नहीं मास्टरजी! मेरे पीछे दीवार भी है.

एक लड़का एक गधे के सामने गिर गया.
एक खूबसूरत लड़की ने यह देखकर कहा –
“अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो ?”
लड़का बोला – “जी भाभीजी !”

बेटा – “पापा, 10 रुपये देना गरीब को देना है …!”
पापा – “कहां है गरीब … ?”
बेटा – “बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है …

इंस्पेक्टर – “क्या तुमने भागते हुए क़ातिल को पकड़ लिया?”
हवलदार – “नहीं सर, पर उसकी उंगलियों के निशान ले आया हूं !”
इंस्पेक्टर – “चलो ठीक है … कहां हैं निशान ?”
हवलदार – “सर, मेरे गालों पर .”

गर्लफ्रेंड : क्या शादी की बाद भी तुम मुझे इतना ही प्यार करोगे?
बॉय-फ्रेंड : क्यों नहीं? मुझे तो शादी-शुदा लड़कियां बहुत पसंद हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.