10 August 2024

टीचर ने पूछा- डेट और तारीख में अंतर, छात्र का जवाब सुनकर छूटेगी जोरदार हंसी...

संटू- मैं आजकल साहित्य के लिए काम कर रहा हूं. बंटू- अच्छा आप क्या कर रहे हैं? संटू- मैं पुस्तक के ऊपर जिल्द बांध रहा हूं.

पति- डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
पति- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं.
पत्नि- चलो, हटो...

पति- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे.. पत्नी- अपने यहां गाय का दूध आता है नागिन का नहीं...

टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख पर वकील के साथ

राजू- Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है. वीरू- हां यार... और Online होते ही धर्म, समाज, राजनीति, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताएं होने लगती हैं.... क्या करूं... वीरू- सो जा...

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- अरे गधे... ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.