चिंटू ने रात को वॉशरूम जाने से क्यों किया मना? वजह जानकर हंसेंगे आप
पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गर्म हो सकता है?
पत्नी- हां जरूर क्यों नहीं
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं..
लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा...
चिंटू- गलती से भी 31 दिसंबर 2023 की रात 11:59 PM पर वाशरूम मत जाना
पिंटू- क्यों...
चिंटू- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे
जनहित में जारी...
एक अंकल ने पिंटू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
पिंटू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...
आज मोनू ने विज्ञान को हिला डालाटीचर- छिपकली कौन है?मोनू- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है,जिसे बचपन में Born-Vita नहीं मिला और वो कुपोषण का शिकार हो गई...
बीए में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है...