संजू का बात सुनकर चकराया बंटी का सिर, चुटकुला पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
जीजा- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो?
साली- यार मैंने 50 पैसे का सिक्का कल निगल लिया था
जीजा- इसमें टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 पैसे का सिक्का लेता कौन है
साली आग बबूला!
पत्नी ने पति को रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?पति- 98, चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?पति- श्री देवीपत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है...हां उसका नाम आरती है...पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...सन्नाटा... पसर गया
हवलदार- सर, दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था...
जेलर- यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो?
सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है.
संजू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? बंटी- भगवान बनाता है संजू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया!
एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसे अमृत देते हैं, लेकिन वो मना कर देता है! भगवान- क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे? आदमी- अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु, कैसे थूक दें!
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना.. पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे.. पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.