बिजली के तार की तरह क्यों होती है शादी? चिंटू ने बताई मजेदार वजह
चिंटू- शादी बिजली के तार की तरह होती है
पिंटू-कैसे?
चिंटू- सही जुड़ जाए तो सारा जीवन रोशनी ही रोशनी और
गलत जुड़ जाए तो जिंदगी भर बिजली के झटके लगते रहते हैं...
छोटू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं.तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे.छोटू- बेहोश!
एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा.मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल.शिमला जाने का मन होता है तो शिमला मिर्च खा लेती हूं.मसूरी जाने का मन होता है तो मसूर की दाल खा लेती हूं.और उधमपुर जाने का मन होता है तो घर में उधम मचा देती हूं...
पति- पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ.
पत्नी अपना घर छोड़कर मायके चली गई.
पत्नी इतने गुस्से में थी कि पति को रास्ते से ही मैसेज किया
मैसेज में लिखा कि अपने फोन से मेरा नम्बर भी डिलीट कर देना।
पति ने रिप्लाई किया- आप कौन बहन जी...
एक बार एक लड़की ने भगवान से मन्नत मांगी.हे भगवान किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो.भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ों में पड़ेगा ही नहीं. जा बेटी घर जा...
टीचर- बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है?
पिंटू- स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं..
टीचर बेहोश...
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
लड़के वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है.
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का.
रिश्ता वही, सोच नई...