26 Jan 2024

गर्लफ्रेंड के सवालों का बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा जवाब कि पढ़कर आपको हंसी आएगी

ससुर- मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए. दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा, लेकिन बर्तन इसे ही धोने होंगे...

गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? बॉयफ्रेंड- हां. गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है. बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...

मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेट दिया. पत्नी : कुछ सोने की चीज दो. पति : ले तकिया ले और सो जा...

काफी दिनों बाद छोटू पार्क में घूमने गया, घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया –जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं, पत्नी –ये तुमने कैसे जाना. छोटू –जब मैं पार्क में गया था तो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान, तू फिर आ गया...

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका. पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या? विदेशी: मुझे ताज महल जाना है. पिंटू: तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?