14 Apr 2024

वीरू ने शादी को लेकर कह दी ऐसी बात, जिसे जानकर हंस पड़ेंगे आप

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे. पापा-बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना. लड़की वालों के आते ही. बेटा-पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं. पापा बेहोश!

डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो...? गप्पू- जी आपने ही तो लिखा है,' औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक...

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए. चिंटू-चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहीए. क्योंकि आप रंजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे...

बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इंसान हैं, जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है, तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं, बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं, मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती है, तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं...

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था'' तब से वाकई में पति की नींद गायब है...

वीरू- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं...