11 November 2024

शादी होते ही घर से क्यों भागे सारे मच्छर? पढ़ें Viral चुटकुले

मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों? टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.

लड़की- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो की मेरा दिल जोरो से धड़क जाए लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है!

टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा?
स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.

टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,  टीटी- टिकट दिखा,  चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,  टीटी- क्या सबूत है?  चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है!

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वर्ना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

यदि एक शेर आपकी सास और आपकी पत्नी पर एक साथ हमला कर देता है, तो आप किसे बचाएंगे?
पति- ये भी कोई पूछने की बात है, मैं यकीनन शेर को बचाऊंगा! 
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.