09 December 2024

जब अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने गए पिता, तो हुआ कुछ ऐसा...

सप्पू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी? गप्पू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते-करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है, सप्पू- लेकिन हुआ क्या? गप्पू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी...

रिंकी- तुझे पता है पूरी रात जागने का फायदा?? मिंकी- नहीं तू बता? रिंकी- सुबह उठकर ब्रश नहीं करना पड़ता!

संजू- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू?
गुरुजी - बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो
संजू- उससे क्या होगा ?
गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी

पति- तुम्हें जल्दी उठना चाहिए, सुबह का समय बहुत शांतिपूर्ण होता है.
पत्नी- वो इसलिए क्योंकि सभी समझदार लोग सो रहे होते हैं.

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं... राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा? भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है.

एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है? लड़के का पिता- सीए है उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है? लड़के का पिता- बा भी सीए है उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है? लड़के का पिता- बा भी सीए है उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे? लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा...ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.