25 November 2024

पति ने पत्नी को बताया वेट लॉस का शानदार समाधान... चुटकुला पढ़कर खूब हंसेंगे आप 

महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो.
महिला- किस समय? 
पति- जब कोई खाने को पूछे!

एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.

बेटा- पिताजी मैं 12वीं पास हो गया.
अब मैं डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवा बनाऊंगा.
पिताजी- तू जिस कोरोना की वजह से पास हुआ उसी से दगा करेगा?

पत्नी- मैं तंग आ गई हूं रोज की किच-किच से, मुझे तलाक चाहिए. पति- ये लो चॉकलेट खाओ. पत्नी- मना रहे हो न मुझे? पति- नहीं रे पगली, मां कहती है, अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए.

चीकू अपनी गर्लफेंड को लेकर होटल डिनर करने गया.
मीकू- बोलों डॉर्लिंग क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए बरगर मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस मंगा लो..
संता-ऐसे क्यों बोल रही हो.. एम्बुलेंस क्यों मंगाऊं
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...

पत्नी मायके से वापस आई और पति ने जोर से हंसते हुए दरवाजा खोला
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने बताया था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो घबराना मत,
बल्कि उसका हंसते हुए सामना करो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.