वजन कम का लिए महिला को बताया ये देसी जुगाड़, चुटकुला पढ़कर हंसेंगे आप
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलाएंमहिला- किस समय? डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!
एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में कंपाउंडर बोला - औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे!
सब्जी वाला चिल्ला रहा था.. 20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से बोला- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं.
मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है.
पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं. पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे. पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया. पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं. पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.
एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था. दूसरा पागल - ये क्या है? पहला - लव लेटर है. दूसरा - मगर ये तो खाली है. पहला - आज कल बोलचाल बंद है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.