By Aajtak.in

9 July 2023

Jokes In Hindi

ठेके की लाइन में लगे चिंटू से पिताजी ने क्या कहा? सुनकर जरूर हंस पड़ेंगे आप

हंसने, मुस्कुराने और खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. वहीं, मानसिक तनाव दूर होने के साथ ही मूड फ्रेश रहता है. आगे पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स.

राजू: सुना है सरकार सोने की चीजें जब्त करने वाली है. मौंटी- हे भगवान आखिर मेरी रजाई, गद्दों ने सरकार का क्या बिगाड़ा है, अब मैं कैसे चैन की नींद सोऊंगा.

पिताजी- कहां हो बेटे?  चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है. आप कहां हो?  पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.

गट्टू: ऐसा कोई कारोबार बताओ जिसमें कम लागत हो और ज्यादा मुनाफा हो# पिंटू: ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दे.

पत्नी, पति से- देखो वह जो आदमी सामने बैठा है शराब पी रहा है, उसे मैंने 10 साल पहले शादी के लिए मना कर दिया था. पति- वाह क्या बात है, अभी तक जश्न मना रहा है.