मां और बीवी में क्या अंतर है? जवाब सुनकर खिलखिला कर हंसेंगे आप
टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों...
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...
उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.
एंप्लॉई- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.
मास्टर जी- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो.
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
अब मास्टर जी के समझ नहीं आ रहा डांटू या तारीफ करूं?
गोलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?मोलू- बिजली विभाग.गोलू- वो कैसे?मोलू- हाथ लगाकर देख पता चल जाएगा.
मौंटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शौंटी- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
शौंटी- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है.?
चिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
मां और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती.
क्योंकि, मां कभी शक नहीं करती.
और बीबी कभी यकीन नहीं करती.
ज्ञान समाप्त