18 November 2024

टीचर ने पूछा- बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? चिंटू ने दिया मजेदार जवाब!

सर- बताओ बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं?
चिंटू- मंकी
सर- ये तुमने किताब से देख कर बोला है न?
चिंटू- नहीं सर, मैंने तो आपको देख कर बोला.

लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं
लड़का हो गया हैरान!

ससुर - तुम दारू पियत हो कबहु बताये नाही...!! दामाद - तुम्हार लड़की खून पियत है, तुम बताए थे का...!!

सेल्समैन- सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू- नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते!
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा...!!

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो!

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं. बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था. गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?  बॉयफ्रेंड- गालियां.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.