08 November 2024

सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप

मिंटू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? 
पिंटू - क्यों? 
मिंटू- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया.

डॉक्टर (पेशेंट की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है,ये लो नींद की गोलियां. पत्नी- उन्हें ये कब देनी हैं? डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं. 

बेटा- एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?
मम्मी- हाथ में मोबाइल लिख दे.

एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां हैं मां जी.
बुढ़िया - तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

लड़का-लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था. लड़की- हम कहां जा रहे हैं?  लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर. लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?  लड़का- मुझे खुद अभी पता चला. लड़की- कैसे?  लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे. लड़की के उड़े होश.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.