By Aajtak.in

4 July 2023

Jokes In Hindi

पुलिसवाले ने जेब गर्म करने को कहा तो टीटू ने क्या किया?  सुनकर हंस देंगे आप

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो? बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.. गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं. बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?  टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर. मैंने माचिस जला दी.

नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए... मैडम- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा, टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा...? नौकरानी- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं! सुनकर मैडम के उड़े होश! 

मास्टरजी- बच्चों बताओ.. जिसका कोई अंत नहीं हो उसको क्या कहते हैं? पिंटू- मेरी मां का भाषण.