By Aajtak.in

12 Sept 2023

Jokes In Hindi

Whatsapp अपडेट कर लो, लड़की का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

पत्नी- तुम तो कहते थे कि तुम शादी के बाद भी मुझे ऐसे ही प्यार  करोगे ?? पति- मुझे ये कहां पता था कि तुम्हारी शादी मुझसे ही हो जाएगी...!

पत्नी-देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो पति- भगवान से डर ...ये शॉल है......!!

पुलिस- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे? कार चालक-मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था. पुलिस- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता.

स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थीं तभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईं बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं 'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'

लड़का- Whatsapp अपडेट कर लो. लड़की- कैसे करते हैं..? लड़का- Play Store पे जाओ और वहां से कर लो लड़की:- हमारे गांव में Play Store नहीं है जनरल स्टोर है वहां से कर लूं?