By Aajtak.in

 4 July 2023

Jokes In Hindi

अकबर का जन्म कहां हुआ? स्टूडेंट का जवाब सुन क्यों बेहोश हुए टीचर 

हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले.

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई. एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है? एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा : बताओ अकबर का जन्म कब हुआ...?? छात्र बोला- सर, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं. डिलीवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं! जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया.

 एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था. उसे पीछे से धक्का लगा. गंजे आदमी ने कहा- क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो. दूसरे आदमी ने कहा- नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है.

दामाद को पटियाला पैग पकड़ाते हुए कहा... ससुर-बेटा, पियत हो का... दामाद-आज सुबह से शुरू किया है... इसे खत्म कर लेते हैं...फिर अपनी वाली निकालता हूं..