By Aajtak.in

3 July 2023

Jokes In Hindi

पत्नी ने व्हिस्की के स्वाद को बताया कड़वा तो पति ने कही ये मजेदार बात

पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे. पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है- छी.. कितनी कड़वी है. पति- और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं. ज़हर के घूंट पीता हूं ज़हर के.

मास्टरजी- बच्चों बताओ.. जिसका कोई अंत नहीं हो उसको क्या कहते हैं? पिंटू- मेरी मां का भाषण.

लड़कियां 300 की सेंडल खरीद कर पूरे घर में कहती फिरती हैं- शाॅपिंग करके आ रही हूं . लड़के 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं. सादा जीवन, उच्च विचार.

तुम अपने आपको कितना भी बड़ा आशिक समझ लो, लेकिन सबसे दर्द भरे गानों का कलेक्शन ट्रक और ट्रेंपो चलाने वालों के पास ही मिलता है.