By Aajtak.in

3 July 2023

Jokes In Hindi

जज ने पूछा- चोरी कैसे की? चोर ने दिया ये मजेदार जवाब 

आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स. आगे की स्लाइड्स में पढ़िए वायरल चुटकुले.

रिश्तेदार - बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे...? गोली - कुछ भी करूंगा, लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा.

 जज- घर में मालिक होते हुए चोरी कैसे की? चोर- साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?

चीकू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है...तुम्हारे पास क्या है? मीकू- मेरे पास माचिस है.

एग्जाम हॉल में चीकू चुपचाप बैठा था. टिल्लू- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे? चीकू- कुछ आ ही नहीं रहा. टिल्लू- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा. चीकू- हां. टिल्लू- क्या? चीकू- रोना.