By Aajtak.in

4 July 2023

Jokes In Hindi

चीनी खरीदने पहुंचे गटरू ने दुकानदार से क्यों मांगी सरकारी नौकरी?

जीवन में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. हंसने-मुस्कराने से स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स.

पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना. पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो. जिंदगी में कुछ तो ढंग का काम करो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा...इसलिए पहले ही ले आई थी. अब कोई बताए इसमें पति कहां गलत है.

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई. एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है? एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

सरकारी नौकरी के लिए भगवान के पास पहुंचा टोनी... चिंटू- हे भगवान...मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो भगवान- नारियल, केला और सेब वगैरह नहीं लाए? चिंटू- भगवान... आप कर्म करो, फल की चिंता मत करें..!!

गटरू- एक किलो शक्कर देना. दुकानदार- ठीक है देता हूं अभी. दुकानदार- और क्या चाहिए? गटरू- कुछ नहीं बस इतना ही दे दो. दुकानदार- हमारे पास सब कुछ मिलता है. गटरू- सरकारी नौकरी लगवा दो फिर.