गोलू ने खुद को बताया पायलट, एयरलाइंस का नाम जानकर हंस देंगे आप
आपकी हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे.
शौंटी- बेटा तुम क्या करते हो?
गोलू- जी मैं पायलट हूं.
शौंटी- किस एयरलाइंस में?
गोलू- जी मैं शादियों में कैमरे वाले ड्रोन उड़ाता हूं.
पुलिस- तुमने एक ही दिन में दो बार चोरी क्यों की?
चोर- चोरी तो एक ही दिन की, दूसरे दिन तो सूट के कपड़े का कलर बदलने गया था.
बब्लू- यार भालू के बाल इतने बड़े क्यों होते हैं?
डब्लू- तुझे इतना भी नहीं मालूम कि जंगल में ब्यूटी पार्लर नहीं होते हैं.
टीचर- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है ?
छात्र- सॉरी सर ! आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं. कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.