मायके से लौटी बीवी तो जोर से क्यों हंसने लगा पति? वजह जानकर मुस्कुरा देंगे आप
स्ट्रेस लेना खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए खूब हंसिए. आगे की स्लाइड्स में पढ़िए कुछ मजेदार जोक्स.
डॉक्टर (मरीज से)- तुम्हारा लिवर एन्लार्ज हो गया है.
मरीज- इसका मतलब अभी और व्हिस्की पीने की जगह है.
पत्नी मायके से वापस आई,पति- दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा.पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?पति- गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए, उसका सामना हंसते हुए किया करो.
बच्चा- पापा हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.पापा- तुम्हें कैसे पता ?बच्चा- उनके बच्चे ने सिक्का निगल लिया, उसकी मम्मी का रो-रोकर बुरा हाल है.
पति ने नई कार खरीदी और घर पहुंचकर बाहर से बीबी को आवाज लगाई.
पति- डार्लिंग...आज तुम्हारा सपना पूरा हो गया.
बीबी (अन्दर से चिल्लाते हुए - हाय! हाय! सासू मां को क्या हुआ ? सुबह तक तो अच्छी भली थीं.