विदाई के बाद लड़कियां इतना रोती क्यों हैं, वजह जान छूट जाएगी हंसी
मंटू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ 'विदाई' के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? बीवी- पागल, अगर तुझे पता चले... अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा.
पति और पत्नी मंदिर गए पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा? पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहे पत्नी- और आपने क्या मांगा? पति- ये हमारा सातवां जन्म हो.
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो। महिला- किस समय? पति- जब कोई खाने को पूछे!
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? चिंटू- पापा 80% आये हैं. पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है? चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे. दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल.
मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है? टिंकू- सर बीड़ी... मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद, तू निकल मेरी क्लास से बाहर...
पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना. पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकते, मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं पहले ही ले आई थी. अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.