अलमारी खोलते ही महिलाओं के सामने खड़ी हो जाती हैं दो समस्याएं, जानकर नहीं रुकेगी हंसी!
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
रविवार के दिन बैंक कर्मचारी की पत्नीउठो, जागो...देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं.पति- उनको कहो लाइन में लगें,और ID साथ में रखें…
चिंटू- घर अलमारी खोलने पर हर औरत की दो मुख्य समस्याएं होती हैं,
पिंटू- क्या भाई?
चिंटू- पहनने के लिए कपड़े नहीं है और रखने के लिए जगह भी नहीं है!
चिंटू ऑफिस में लेट पहुंचा.
बॉस- कहां थे अब तक?
चिंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था.
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं.
चिंटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. बॉस बेहोश!
दादी और पोता आपस में बात करते हुए…
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है.
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है
और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…
स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थींतभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईंबहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'