08 October 2024

 औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है? जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप

औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है.. काम करें तो सांस फूल जाती है.. और बैठ जाएं तो सास फूल जाती है.. कुछ न करें तो बेचारी खुद फूल जाती हैं!

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, 'अजी सुनते हो?'
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से.
लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन.
रिक्शावाला-  मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए.

चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं! पूरी रात सड़क पर गुजारी  मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली या नहीं? चिंटू-  नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी.

मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना.
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.