24 December 2024

औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है? चुटकुला पढ़कर जोर से हंसेंगे आप

औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है..
काम करे तो सांस फूल जाती है..
और बैठ जाए तो सास फूल जाती है..
कुछ न करे तो बेचारी खुद फूल जाती है..

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना.
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं.

शिक्षक- 5 और 5 कितने होते हैं? 
बिट्टू- 12 होते हैं.
शिक्षक- 10 होते हैं... नालायक 
बिट्टू- हम दिलदार घर से हैं सर....
2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है.'
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.