टीचर- एक औरत 1 घंटे में 50 रोटी बनाती है तो 3 मिलकर कितना बनाएंगी? छात्र ने दिया सॉलिड जवाब!
टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...!
बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश है...
मिठाईवाला जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
मिठाईवाला- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.'
वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश!
मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...? गोलू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!
एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...! पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.