हनुमान चालीसा से चुनें अपने बच्चे का नाम, ये हैं 10 ऑप्शन

हर कोई अपने बच्चे में हनुमान जी जैसा गुण चाहता है. 

बच्चे पर उनकी कृपा बरसे इसके लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं.

क्या आप जानते हैं, हनुमान चालीसा में ऐसे कई नाम बताए गए हैं, जिन्‍हें आप बेटे या बेटी के लिए चुन सकते हैं.

आप अपने बच्चे का नाम अतुल्य रख सकते हैं. इसका अर्थ है जिसकी तुलना नहीं की जा सके.

बच्चे का नाम तेजस्या भी रखा जा सकता है. इस नाम का अर्थ होता है शानदार.

आप अपनी बेटी का नाम ज्ञानवी रख सकते हैं. इसका अर्थ होता है ज्ञानी व्यक्ति.

बच्चे का नाम तनय भी रखा जा सकता है. इस नाम का अर्थ होता है बेटा.

बेटे का नाम हर्षल भी रख सकते हैं. इसका मतलब होता है खुश रहने वाला.

कई अपने बेटे का नाम तपस्वी भी रखते हैं.भगवान की घोर साधना करने वाले लोगों को तपस्वी कहते हैं.

अपने बच्चे को अजेस नाम दे सकते हैं.इसका अर्थ है वह व्यक्ति जो हमेशा मजबूती से खड़ा रहता है.

आप अपने बेटे को हनुमान चालीसा में से सागर नाम भी दे सकते हैं. 

आप अपने बेटे का नाम पवन भी रख सकते हैं. इस नाम का मतलब वायु होता है.