गर्मियों में कूल लुक देंगे ये 10 फैशन टिप्स
टी-शर्ट
गर्मियों में टी-शर्ट की स्लीव्स को हमारे अपर आर्म के लगभग आधे हिस्से को कवर करना चाहिए ताकि बॉडी कम्फर्टेबल दिखाई दे.
पैंट
गर्मी के मौसम में पेंसिल या नैरो फिट पैंट पहनने से बचें. ऐसी पैंट चुनें जो कमर से एंकल तक सुपरफिट होने की बजाए थोड़ी लूज़ हो.
इस मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनें. लाल, काला, चॉकलेटी या गहरे नीले रंग के कपड़ों से बचें. हल्के रंग आंखों को राहत देते हैं.
रंग
कपड़ा
गर्मी में पॉलिस्टर, सैटिन, डेनिम, नाइलॉन और लाइक्रा के कपड़े एवॉइड करें. कॉटन या लीनन के कपड़े से बने आउटफिट ज्यादा बेहतर हैं.
शॉर्ट
घर पर इस मौसम में लोग अक्सर शॉर्ट पहनना पसंद करते हैं. ध्यान रखें कि इस मौसम में आपका शॉर्ट घुटने से ऊपर होना चाहिए.
सॉक्स
सुबह-शाम पार्क में जॉगिंग में जाने वाले लोगों को लॉन्ग सॉक्स की जगह शॉर्ट सॉक्स पहनने चाहिए. इस मौसम में सॉक्स लगातार बदलने चाहिए.
ब्लेजर
अगर आप गर्मी में किसी वजह से ब्लेजर पहन रहे हैं तो नीचे शर्ट वियर करने की बजाए टी-शर्ट पहनिए. ये आपको ज्यादा बेहतर लुक देगी.
शर्ट
आप पैंट या कैपरी के साथ हाफ स्लीव्स की वर्टिकल लाइनेन शर्ट भी कैरी कर सकते हैं. ये आपको बेहद कूल लुक देगी.
फुटवियर
गर्मी के मौसम में लैदर या रैक्सीन से बने फुटवियर की बजाए लोफर यानी लेज़ फ्री शूज पहनें. इनमें पैरों को बहुत आराम मिलता है.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
इन 8 देशों में हैं दुनिया के सबसे ज्यादा मोटे लोग, चौंका देगी भारत की हालत
रोज सुबह उठकर ये चीजें खाती हैं 56 साल की भाग्यश्री, इसीलिए दिखती हैं इतनी फिट
नीता अंबानी का बिंदी और साड़ी में रॉयल लुक, सीक्वेंस ब्लाउज ने स्टाइल में लगाए चार-चांद
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने 7 दिन में घटाया 8 किलो वजन, खुद बताया पूरे हफ्ते का डाइट प्लान