10 फैशन टिप्स गर्मी में रखेंगे स्टाइलिश-कूल

गर्मी में हल्के फैब्रिक से बने ड्रेस पहनें. टाइट स्कर्ट-जींस की जगह कॉटन, सिल्क या शिफॉन के स्कर्ट या शॉर्ट्स पहनें.

कपड़े

01

02

पिछले कुछ समय से ऑफ द शोल्डर टॉप और ड्रेस बड़े ट्रेंड में रहे हैं. गर्मी के मौसम में ये ड्रेस आपको एक सेक्सी लुक देते हैं.

ऑफ द शोल्डर

03

गर्मी में स्कर्ट या शॉर्ट्स पर हैंडबैग आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है. आप हल्के ब्राउन रंग का बैग ले सकते हैं.

हैंडबैग

04

बाहर जाते वक्त एविएटर सनग्लास पहनना न भूलें. फेस की शेप और कपड़ों के कलर के मुताबिक सनग्लास खरीदें.

एविएटर सनग्लास

05

गर्मियों में एक बड़ा हैट न सिर्फ आपको तेज धूप से बचाता है, बल्कि एक शानदार लुक देने का भी काम करता है.

हैट

नैचुरल मेकअप

लाइट और नैचुरल मेकअप करें. हैवी ब्लैक आईलाइनर, फाउंडेशन, डार्क लिपस्टिक की जगह हल्के या न्यूड कलर के ब्यूटी प्रोडक्ट लें.

06

हेयरस्टाइल

बाहर जाने से पहले बालों को पोनी टेल स्टाइल में बाधें या बन बनाकर रखें. गर्मी में ऐसा हेयरस्टाइल काफी स्टाइलिश भी दिखता है.

07

हल्के रंग के कपड़े

गर्मी में काले, जामनी, लाल या गहरे नीले रंग के कपड़े पहनने से बचें. हल्के रंग के कपड़े पहनें जो आंखों को सुकून दें.

08

ज्वैलरी

ब्रेसलेट, नेकलेस और ईयररिंग्स जैसे गहने डार्क या ज्वैल टोन की बजाए ब्लू, पिंक या रोज़ गोल्ड कलर में ही पहनें.

09

स्ट्रिप शर्ट

एक वर्टिकल स्ट्रिप शर्ट परफेक्ट कलेक्शन मानी जाती है. आप हाफ स्लीव्स की स्ट्रिप शर्ट को कैपरी-पैंट के साथ टीमअप कर सकते हैं.

10

लाइफस्टाइल की खबरें
पढ़ें यहां...