उलानबटार दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में शुमार है. यहां तापमान कभी -16C से ऊपर नही जाता है.
Image Credit
ये रिसर्च स्टेशन दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. 1983 को यहां तापमान -89.2C तक गया था.
Image Credit: Getty Images
माउंड डेनाली उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा पर्वत है. साल 2003 में यहां तापमान - 83C गया था.
Image Credit: Getty Images
स्थित वेरखोयांस्क भी बेहद ठंडी जगहों में से एक है. जनवरी में यहां औसत तापमान -48C रहता है.
Image Credit: Getty Images
मिनेसोटा अमेरिका की सबसे ठंडी जगह है. ठंडे तापमान के चलते इसे 'आइसबॉक्स ऑफ दि नेशन' कहते हैं
Image Credit
समुद्र तल से 2,613 मी. ऊंचर पर स्थित फ्रेसर नाम की जगह पर 1,275 लोग रहते हैं. यहां का औसत तापमान 3C रहता है.
Image Credit: Getty Images
नॉर्थ अमेरिका का छोटा सा गांव स्नैग भी अपने तापमान के लिए मशहूर है. 1947 में तापमान यहां -63.9C गया था.
Image Credit: Getty Images
500 की आबादी वाला ओइमयाकॉन गांव धरती की सबसे ठंडे जगहों में से एक है. यहां तापमान -71.2C तक गिर जाता है.
Image Credit: Getty Images
प्लैट्यू को दुनिया की सबसे ठंडी जगह माना जाता है. यहां तापमान -100C तक दर्ज किया जा चुका है.
Image Credit
अमेरिका में रॉजर्स पास का गर्मियों में तापमान 6C रहता है. 1954 में यहां का तापमान -56C रह चुका है.
Image Credit: Getty Images