9 DEC 2024
इकोनॉमिस्ट ग्रुप के Economist Intelligence Unit ने दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों की लिस्ट निकाली है.
Photo- Freepik
रहने का खर्च, घर का किराया, सामान खरीदने में लगने वाला पैसा, सेवाओं और आर्थिक स्थिति के आधार पर किसी भी शहर को महंगा या सस्ता कहा जाता है. आइए जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर कौन से हैं-
Photo- Freepik
लिस्ट में दुनिया का सबसे महंगा शहर सिंगापुर को बताया गया है. यहां का रहन-सहन काफी स्टैंडर्ड है और अर्थव्यवस्था भी काफी मजबूत है. यहां घर, यातायात और खाने-पीने के सामान भी काफी महंगे हैं.
Photo- Freepik
दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में हॉन्गकॉन्ग दूसरे स्थान पर है. एशिया में स्थित यह शहर वित्तीय केंद्र के रूप में जाना जाता है जहां प्रॉपर्टी की कीमत बहुत ज्यादा है और खाने-पीने की भी काफी महंगाई है.
Photo- Freepik
ओसाका जापान का आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र है. यह शहर महंगे रहन-सहन के लिए जाना जाता है. शहर में हाउसिंग की डिमांड काफी ज्यादा है, साथ ही खाने-पीने, इलाज और सेवाओं पर ज्यादा खर्चा आता है.
Photo- Freepik
अमेरिका का सबसे महंगा शहर न्यूयॉर्क सिटी ग्लोबल फाइनेंस, संस्कृति और मनोरंजन का केंद्र है. यहां गगनचुंबी इमारतें, लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं जहां रहना काफी महंगा है.
Photo- Freepik
फ्रांस की राजधानी पेरिस वैश्विक कला, संस्कृति और लग्जरी का केंद्र है. यहां की वास्तुकला, वर्ल्ड क्लास रेस्टोरेंट्स काफी पसंद किए जाते हैं. महंगे पेरिस के फैशन इंडस्ट्री की भी दुनियाभर में चर्चे हैं.
Photo- Freepik
ज्यूरिख दुनिया का छठा सबसे महंगा शहर है जो यूरोप के सबसे अमीर शहर के रूप में जाना जाता है. यहां का रहन-सहन काफी महंगा है और लोगों को बेहद अच्छी सैलरी भी मिलती है.
Photo- Freepik
इजरायल की राजधानी तेल अवीव दुनिया का सातवां सबसे महंगा और मध्य-पूर्व का सबसे महंगा शहर है. यह शहर अपनी टेक इंडस्ट्री, बहुरंगी कल्चर और महंगी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है.
Photo- Freepik
अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर रहने के लिए काफी महंगा शहर है. यहां रियल स्टेट और प्रॉपर्टी का खर्चा काफी ज्यादा है जिससे यह शहर रहने के लिए काफी महंगा हो जाता है.
Photo- Freepik
टोक्यो एशिया के सबसे महंगे शहरों में से एक है जहां रहने का किराया और परिवहन का खर्च दोनों ही ज्यादा हैं. शहर का रहन-सहन काफी महंगा है और रियल स्टेट की कीमतें भी आसमान छूती हैं.
Photo- Freepik
जेनेवा यूरोप के सबसे महंगे शहरों में शामिल है. वैश्विक कूटनीति का केंद्र जेनेवा में लोगों की सैलरी काफी ज्यादा है और रहन-सहन भी काफी महंगा है.
Photo- Freepik