ये हैं दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश

ऑस्ट्रिया


वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 में ऑस्ट्रिया को दुनिया का दसवां सबसे खुशहाल देश माना गया है.

स्कोर 7.2

न्यूजीलैंड


इस लिस्ट में नौवां स्थान न्यूजीलैंड को मिला है. ये 10 सबसे खुशहाल देशों में इकलौता गैर-यूरोपियन देश है.

स्कोर 7.2

लग्जमबर्ग


लिस्ट में आठवें पायदान पर लग्जमबर्ग है. लग्जमबर्ग खुशहाल होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है.

स्कोर 7.3

स्वीडन


रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन दुनिया का सातवां सबसे खुशहाल देश है.

स्कोर 7.3

नॉर्वे


नॉर्वे को दुनिया का छठा सबसे खुशहाल देश बताया गया है.

स्कोर 7.3

नीदरलैंड

नीदरलैंड के लोग भी बेहद भाग्यशाली हैं. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 में ये देश पांचवें स्थान पर है.

स्कोर 7.4

आइसलैंड

करीब साढ़े तीन लाख लोगों की आबादी वाला देश आइसलैंड चौथे नंबर पर है.

स्कोर 7.4

स्कोर 7.5

स्विट्जरलैंड


स्वर्ग के समान दिखने वाला स्विट्जरलैंड एक बार फिर टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब रहा है.

स्कोर 7.6

डेनमार्क


अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए फेमस डेनमार्क का दूसरे स्थान पर कब्जा है.

स्कोर 7.8

फिनलैंड


इस लिस्ट में फिनलैंड अव्वल है. फिनलैंड लगातार चौथी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बनकर उभरा है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...