दुनिया की वो 10 जगहें
जहां कभी नहीं थमती बारिश
By Sumit Kumar
03 aug, 2021
माउंट एमी बौद्ध धर्म के चार पवित्र
पर्वतों में सबसे ऊंचा है. चीन की इस जगह सबसे ज्यादा बारिश होती है.
एमि शान (चीन)
हवाई में कुकुई के माउंटेन भी उन जगहों में शुमार हैं जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.
कुकुई (हवाई)
हवाई के मैट वाइयालीले का नाम भी
इस लिस्ट में है. बारिश से फिसलन के कारण यहां पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
मैट वाइयालीले (हवाई)
खूबसूरत नजारे की वजह से बिग बोग टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. जंगलों से घिरी इस जगह पूरे साल बारिश होती है.
बिग बोग, मॉई (हवाई)
डेबुन्डस्चा कैमरून पर्वत की तलहटी
में है. ये अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है जहां पूरे साल लगातार बारिश होती है
डेबुन्डस्चा (अफ्रीका)
न्यूजीलैंड स्थित क्रॉप रिवर सबसे ज्यादा बारिश वाले क्षेत्रों में शुमार है. इस जगह पर भी लगभग पूरे साल रेनफॉल होता है.
क्रॉप रिवर (न्यूजीलैंड)
सैन एंटोनिया डी यूरेका अफ्रीकी की सबसे गीली जगह है. यहां केवल मार्च से नंवबर तक ही जमीन सूखी रहती है.
सैन एंटोनिया (इक्वा. गिनी)
कोलंबिया की इस जगह में बरसात के 2 सीजन होते हैं. इसलिए यहां भी लगभग पूरे साल जमकर बारिश होती है.
तुतेंदो (साउथ अमेरिका)
इस लिस्ट में भारत का चेरापूंजी तो और आगे है. ये दुनिया की दूसरी ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.
चेरापूंजी (भारत)
चेरापूंजी से केवल 15 किमी दूर स्थित कुछ गांव भी बारिश के लिए जाने जाते हैं. इनमें मौसिनराम का नाम सबसे ऊपर है.
मौसिनराम (भारत)
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...