बेटे में चाहते हैं प्रभु श्रीराम सा गुण, तो चुनें इन 10 नामों से कोई एक

दुनियाभर में भगवान राम को पूजा जाता है. हर जगह भगवान राम को अलग नाम से जाना जाता है.

आप भी अगर अपने बच्चे में श्रीराम सा तेज चाहते हैं तो उसे उनसे जुड़ा कोई एक नाम दे सकते हैं.

आप अपने बेटे को अयांश नाम भी दे सकते हैं. प्रभु श्रीराम को इस नाम से भी जाना जाता है. इस नाम का मतलब है प्रकाश की पहली किरण.

अपने बच्चे को आप श्रीयान नाम भी दे सकते हैं. यह नारायण और श्रीमन से मिलकर बना प्रभु श्रीराम का नाम है.

आप अपने बेटे का नाम राघव भी रख सकते हैं. यह भगवान राम सबसे पुराना और मशहूर नाम है.

आप अपने बच्चे का नाम रमीश भी रख सकते हैं. इसका अर्थ होता है राम का स्वामी.

अपने बेटे को कौशल नाम भी दे सकते हैं. यह शब्द भगवान राम की बुद्धिमत्ता को दर्शाता है.

बेटे को आप आर्य राज नाम भी दे सकते हैं. इस नाम का मतलब आर्य का राजा होता है.

भगवान राम को जैत्र नाम से भी जाना जाता है. जैत्र नाम का मतलब जीत का प्रतीक होता है.

आप अपने बच्चे का नाम अथर्व रख सकते हैं. इस नाम का मतलब वेदों का ज्ञानी होता है. भगवान और गणेश दोनों को ही इस नाम से जाना जाता है.

आप अपने बेटे का नाम रघु भी रख सकते हैं. यह भगवान राम से ही जुड़ा हुआ एक नाम है.