By Sumit Kumar 03 Aug, 2021

बारिश में और खूबसूरत हो जाती हैं भारत की ये 10 जगहें

जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहर मॉनसून में नहाकर और खूबसूरत हो जाते हैं. यहां बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

राजस्थान

वीरान पड़े किनारे, गुलाबी आसमान और कम बजट में मोटरबाइक की सैर गोवा को बेस्ट मॉनसून डेस्टिनेशन बनाते हैं.

गोवा

मॉनसून में केरल घूमने लोग दूर-दराज से आते हैं. समुद्र के शांत किनारे और कश्ती की सैर इस जगह को खास बनाते हैं.

केरल

कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहते हैं. यहां एलीफैंट कैंप, तल कावेरी, कासरगोड और कन्नूर जैसी डेस्टिनेशन घूमने जा सकते हैं.

कुर्ग

अगर आपको बारिश की बूंदों में तरबतर होने का शौक है तो एक बार मॉनसून में लद्दाख की सैर जरूर करें.

लद्दाख

पहाड़ों से घिरे मेघालय को लोग बादलों का घर कहते हैं. नदियां, झरने और हरियाली का अनोखा नजारा इसे खूबसूरत बनाता है.

मेघालय

दार्जीलिंग के मॉल रोड पर ठंडी हवाओं और बारिश की बूंदों के बीच चाय की चुस्की आपके मन को बड़ा सुकून देगी.

दार्जिलिंग

पॉन्डिचेरी में मॉनसून बिताना फ्रेंच रिवेरा घूमने जैसा है. मानसून के महीनों के दौरान इस तटीय शहर में लगातार बारिश होती है.

पॉन्डिचेरी

समुद्र तट, धान के खेत और ऐतिहासिक किले इस जगह को ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं. बारिश में ये जगह देखने लायक होती है.

कोंकण कोस्ट

माजुली टूरिस्ट के बीच काफी फेमस स्पॉट है. अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो मानसून में एक बार यहां जरूर जाइए.

माजुली

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...