ओजस, अच्युथ...अपने बेटे के लिए भगवान गणेश के इन 10 नामों से चुनें कोई एक

हिंदू देवी-देवताओं में भगवान गणेश को बेहद अहम स्थान दिया गया है.

किसी भी शुभ कार्य या पूजा से पहले गणेश जी का नाम लिया जाता है.इससे उस काम में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती है.

अगर आपने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है तो आप भगवान गणेश से जुड़ा हुआ नाम अपने बेबी को दे सकते हैं.

 सभी देवताओं में गणेश जी को सबसे अलग माना जाता है, इसलिए उन्‍हें अद्वैत भी कहा जाता है. इसलिए अपने बेटे को अद्वैत नाम दे सकते हैं.

आप अपने बेटे को अच्युत नाम दे सकते हैं इस नाम का मतलब होता है जिसे कोई नष्ट ना कर सके.

आप अपने बेबी का अन्मय नाम भी रख सकते हैं. इस नाम का मतलब है ऐसा व्यक्ति जो विपरीत परिस्थितियों में भी कमजोर न पड़े.

ओजस नाम भी काफी प्यारा है. आपके बेटे के लिए ये नाम बेस्ट होगा. इस नाम का अर्थ होता है रोशनी और प्रकाश से भरा हुआ.

शांति के देवता को ऋद्धेश कहा जाता है. भगवान गणेश का यह प्‍यारा नाम आप अपने बेटे को दे सकते हैं

आप अपने बेटे का तक्ष नाम रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है मजबूत होता है.

अमेय एक  मॉडर्न नाम है और सुनने में भी यूनीक लगता है. अमेय नाम का मतलब होता है जिसकी कोई सीमा न हो.

 भगवान गणेश को अवनीष नाम से जाना जाता है.इस नाम का मतलब धरती के देवता और राजा होता है.

मानवता से भरा हुआ अनव कहलाता है. यह भी भगवान गणेश का एक नाम है.

आप अपने बेटे का नाम शुभम भी रख सकते हैं.