ऐसे खाएंगे अलसी के बीज तो चेहरे पर नहीं पड़ेंगी झुर्रियां, बुढ़ापे में भी चमकती रहेगी त्वचा

अलसी के बीज शरीर के बहुत फायदा पहुंचाते हैं जिसमें स्किन के फायदे भी शामिल हैं. अलसी के बीजों का सेवन स्किन को डिटॉक्स कर उसे चमक देता है.

Photo- Freepik

अलसी के बीजों में उच्च मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स खासकर अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो स्किन को स्वस्थ बनाता है.

पोषण से भरपूर हैं अलसी के बीज

Photo- Freepik

अलसी के बीजों में विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर होता है. इसमें मौजूद विटामिन ई, मैग्नीशियम और सॉल्यूबल फाइबर होता है जो स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है.

Photo- Freepik

बेजान, रूखी त्वचा के लिए अलसी के बीज रामबाण की तरह हैं. इनके सेवन से त्वचा के मुंहासे, दाग- धब्बे कम होते हैं और स्किन की बाकी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है.

स्किन को स्वस्थ बनाते हैं अलसी के बीज

Photo- Freepik

अलसी के बीजों का सेवन बुढ़ापे की गति धीमी कर देता है. यानी चेहरे पर उम्र के निशान के रूप में झुर्रियां नहीं आती और स्किन टाइट रहती है.

बढ़ती उम्र के निशान रोकती है अलसी

Photo- Freepik

अलसी के बीज त्वचा में नई जान डालते हैं और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. इससे त्वचा बेजान नहीं दिखती. सेवन शुरू करने के 15-20 दिनों के अंदर ही आपको असर दिखने लगेगा.

Photo- Freepik

अलसी में मौजूद फाइबर पेट की सेहत में सुधार लाता है जिससे शरीर के सारे हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं.

Photo- Freepik

शरीर में अगर किसी प्रकार के हानिकारक तत्व न हों तो त्वचा में चमक अपनेआप आ जाती है.

Photo- Freepik

अलसी के बीजों का सेवन सुबह खाली पेट करना सही होता है. इसके लिए आप एक चम्मच अलसी के बीज को अच्छे से धोकर एक गिलास पानी में डाल दें और रातभर भिगोने के बाद सुबह उस पानी को पी लें.

कब और कैसे खाएं अलसी के बीज

Photo- Freepik